दिनेश का प्रताप और मोदी का मान बढ़ायेंगे देश के पचीस लाख इलेक्ट्रोहोमियोपैथी परिवार - डा0 आनन्द सिन्हा

On

रायबरेली ! हरियाणा के साथ मिलकर कार्य करने के प्रस्ताव को डिपार्टमेन्ट आफ बायो टेक्नोलाजी में प्रस्तावित किया गया है, जो कि एप्रूवड हो चुका है, जिससे लाखो इलेक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सकों का भविष्य उज्जवल हो जायेगा और सम्पूर्ण विश्व में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी स्वास्थ्य महकमे की रीढ़ बन जायेगी और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सोच कि भारत विश्वगुरू बनेगा, इसका नज़ीर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी बनेगी। नेशनल कोआर्डीनेटर (सेहक) डा0 आनन्द सिन्हा ने बताया कि रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के सम्मान एवं विधान के लिए लगातार वर्ष 2010 से अनेकों सभायें आयोजित करके अपने अन्तिम परिणाम तक तटस्थ रहे, जिसका प्रमाण और परिणाम को नजरन्दाज नहीं किया जा सकता और वह दिन दूर नहीं होगा जब दिल्ली के सदन से सांसद की हैसियत से वह पूरे देश में इलेक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सकों को धन्यवाद प्रदान करेंगे।  श्री सिन्हा ने बताया कि वर्ल्ड कैंसर कांग्रेस 2024 जेएनयू में आयोजित किया गया था,

जिसमें 27 देश के चिकित्सक एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे, जिसमें दिल्ली एम्स के रेडीएशन एण्ड एंकालाजिस्ट डा0 जीके रथ एवं दिल्ली एम्स के बायोकेमेस्ट्री के प्रोफेसर डा0 अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पचास प्रतिशत कैंसर पर सभी चिकित्सीय पद्धतियों ने मिलकर कार्य किया, शेष पचास प्रतिशत कार्य इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से मिलकर पूर्ण हो सकती है।

Read More जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में आई0जी0आर0एस रैंकिंग में हुआ सुधार

 मोहना लालमणि सिन्हा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा0 आभा सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की हैसियत से कार्य करने वाले पर्यायवरण राज्य मन्त्री अश्वनी कुमार चौबे की प्रेरणा एवं कार्य की प्रशंसा एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की दवाओं के परिणाम से मुरीद होकर के जो कदम उठाये गये हैं, वह वास्तव में एतिहासिक एवं चुनौतीपूर्ण था, लेकिन कर दिखाया। डा0 कुलदीप सेन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पहली बार 13 फरवरी 2019 को प्रथम आमन्त्रण इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक की हैसियत से सम्पूर्ण भारत में कार्य करने का अवसर दिया, जो कि एक सराहनीय पहल थी, जिसके कारण हम सभी पच्चीस लाख इलेक्ट्रोहोम्योपैथी परिवार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने का निर्णय लेते हैं।  

Read More raebareli News : रोजगार मेले में 251 अभ्यर्थी चयनित

 

Read More Gorakhpur News: रास्ते के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पत्नी घायल, झोपड़ी जलाई

Follow Aman Shanti News @ Google News