बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

On

रायबरेली ! बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुलिस लाइंस के मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने किया। हल्की ठंडी हवाओं के बीच में मैदान पर बच्चों के थिरकते कदम, तयताल के साथ चलते बच्चों के आगे बढते कदम और नौनिहालों का बहता पसीना एक अलग ही जोश पैदा कर रहा था।
 
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आज नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में खेलकर विभाग और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आज यहां के बच्चे शिक्षकों की मेहनत की वजह से शूटिंग और आर्चरी जैसे गेम्स में प्रतिभाग कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ अब बच्चे शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता स्तर पर भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हमेशा ही यह सोचकर खेलना चाहिए कि हम मैदान को फतेह करके ही रहेंगे। आज यहां पर आप जीतेंगे या फिर कोई और लेकिन मैदान से बहुत कुछ सिखकर जाएंगे।IMG-20241112-WA0019
 
सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ भविष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने का एहसास भी होता है। आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के नेशनल चैम्पियन बनेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहाँ से जीतने वाले बच्चे ही आगे चलकर प्रदेश और नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। उन्होंने जीत-हार की भावना से नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।
 
खेल भावना की शपथ छात्रा संध्या यादव ने दिलाई और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विगत वर्ष की विजेता खिलाड़ी पूरे मौहारी हरचंदपुर की छात्रा राशी को मशाल देकर खेलों का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज और रामगंज के बच्चों ने देशभक्ति व अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। आदिवासियों का नृत्य लालगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ढकवा के बच्चों ने प्रस्तुत करके सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल साहू व डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया।  
IMG-20241112-WA0029
 
इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल बीईओ बृजलाल व डॉ. सत्यप्रकाश यादव, बीईओ राम मिलन यादव, धर्मप्रकाश, वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, विजय कुमार, सुधा वर्मा, ऋचा सिंह, अनिल मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, सत्यप्रकाश सिंह, शिव सिंह, राजीव ओझा, नंदलाल रजक, शीतल शिक्षक संघ से समर बहादुर सिंह, राघवेंद्र यादव, बीरेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, संजय सिंह, राजेश शुक्ला, चंद्रमणि, महेंद्र यादव, शैलेष यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, निरूपमा बाजपेई, ऊषा, नीरज कुमार, लक्ष्मी सिंह, ब्रजेन्द्र, सुनीता सिंह, शोएब हसन, ज्ञानदेवी, मीनाक्षी, विजय सिंह, सूर्यप्रकाश, रामभरत राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
 
 
पहले दिन का यह रहा परिणाम
 
मंगलवार को पहले दिन पुलिस मैदान में सभी ब्लॉकों व नगर क्षे़त्र की आई टीमों के टीम इवेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में बैडमिण्टन सिंगल में शुभम प्रजापति, डबल्स में रितिक कुमार प्रथम रहे। कुश्ती में प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः 25 से 30 किलो वर्ग में अभय, सचिन, ताज मोहम्मद, 30 से 35 किलो वर्ग में नंदन, वीरेंद्र, अनुराग, 35 से 40 किलो वर्ग में अंकित, साहिल, ग्यांशू, आलोक, 40 से 45 किलो वर्ग में अभय, सचिन, 45 किलो वर्ग में शिवम, धीरज, आयुष विजयी रहे। इसके साथ ही मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बालक व बालिका की कबड्डी, खो-खो, एकांकी, लोकगीत, योगा सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

eta local news : एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली
eta local news : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस ज‍िले में 24 बाबू क‍िए जाएंगे बर्खास्त; जानें क्‍यों?
eta local news : परिवहन निगम कर्मियों को योगी सरकार ने दी खुशखबरी, बच्चों की पढ़ाई-शादी को लेकर कर दिया ये बड़ा एलान
UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!