रायबरेली ! उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई पशु बीमार होता है तो नियमित रूप से उसकी जांच कराई जाए और उसके ठीक होने तक उसे अन्य पशुओं से अलग रखा जाए। जिससे कि संक्रमण दूसरे पशुओं में न फैलने पाए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सलोन को भी निर्देश दिया कि समय-समय से वह भी गौशाला का निरीक्षण करें और संबंधित कर्मचारी और केयरटेकर को देखते रहे कि वह अपना कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं या नहीं। यदि पशुओं को भोजन,पानी और चिकित्सा में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा की गौशालाओं में किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ना आने दिया जाए। साथ ही गौशाला में चारागाह का निर्माण और पौधारोपण भी कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी सलोन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।