शबरी आश्रम को स्थापनी खोही तिराहा चित्रकूट में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
रायबरेली ! नगर भ्रमण के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सिद्धि कला वीथिका के महासचिव एवं शबरी आश्रम के संस्थापक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (जम्मू-कश्मीर) के प्रमुख चित्रकार शिवशंकर शर्मा द्वारा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसका उद्देश्य भगवान राम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं आदर्श और त्याग के, चित्रकला, मूर्तिकला, नाट्य कल के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहपुर के कवि शत्रुघ्न सिंह चौहान ने की। सरस्वती वंदना सुनील सौम्य द्वारा प्रस्तुत कर शुभारम्भ किया गया, जिसमें एक दर्जन कवियों ने काव्य पाठ कर समां बांधा।
कवियों में सूर्य प्रसाद शर्मा निशिहर, राजकिशोर सिंह किशोर, इन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया ‘इन्द्रेश’, दुर्गाशंकर वर्मा ‘दुर्गेश’, महंत कृष्ण बिहारी, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’, श्रीनाराययण तिवारी, जय अवस्थी अजेय, शिवपूजन यादव आदि ने उत्कृष्ट रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’ की बाल कविता संग्रह प्रथम पुस्तक का प्रकाशन होने पर पुस्तक का विमोचन भी सम्पन्न हुआ।