खीरों थानाक्षेत्र के गांव बरौंडी में गांव के बाबा मन्दिर के पास अज्ञात कारणों से लगी आग
By Satish Kumar
On
रायबरेली। खीरों थानाक्षेत्र के गांव बरौंडी में गांव के बाबा मन्दिर के पास अज्ञात कारणों से लगी आग ! किसानों की लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। बरौंडी निवासी किसानों ने बताया कि गांव के किनारे बरौंडी माइनर के किनारे छतरपाल बाबा का मन्दिर स्थित है।
जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक दोनों किसानों की लगभग तीन बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उपजिलाधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से जांच कराकर पीड़ित किसानों को यथा सम्भव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।