खीरों थानाक्षेत्र के गांव बरौंडी में गांव के बाबा मन्दिर के पास अज्ञात कारणों से लगी आग

On

 रायबरेली। खीरों थानाक्षेत्र के गांव बरौंडी में गांव के बाबा मन्दिर के पास अज्ञात कारणों से लगी आग ! किसानों की लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। बरौंडी निवासी किसानों ने बताया कि गांव के किनारे बरौंडी माइनर के किनारे छतरपाल बाबा का मन्दिर स्थित है।

इसी मन्दिर से सटी हुई बरौंडी निवासी किसान अजीज खां की लगभग दो बीघे और बहादुर खेड़ा मजरे बरौंडी निवासी किसान राम चरन की लगभग एक बीघे जमीन में गेहूं की फसल खड़ी थी। बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई।

Read More तंबाकू नियंत्रण हेतु 143 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई

जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक दोनों किसानों की लगभग तीन बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उपजिलाधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से जांच कराकर पीड़ित किसानों को यथा सम्भव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

Read More Urvil Patel के लिए अभी बंद नहीं हुए IPL 2025 खेलने के दरवाजे, गुजराती बैटर ने तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Follow Aman Shanti News @ Google News