बलभद्र खेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से खेत मे लगी आग

On

रायबरेली। बलभद्र खेड़ा मजरे खीरो गांव के पास अज्ञात कारणों से किसानों के खेत मे आग लग गई जिससे किसानों के खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिग्रेड व पुलिस को दी। करीब 5 बीघे फसल जलकर राख हो गई। खीरो कस्बा व बलभद्र खेड़ा गांव के मध्य मिर्जापुर निवासी किसान भगौती के खेत है। मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे अज्ञात कारणों से इसी खेत से आग लग गई।

आग की लपटें देखकर जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक 5 बीघा गेंहू की फसल व उसमे पड़ी भूसा बनाने की लांक जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग को आगे बढ़ने से रोका जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग बुझाई। घटना की जानकारी होने पर हल्का लेखपाल संदीप कुमार व खीरो पुलिस मौके पर पहुंची। 

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News