साहू समाज का होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
By Mandola News
On
रायबरेली ! भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा द्वारा स्थानीय गणेश पैराडाइज होटल डिडौली रायबरेली में समाज का एक विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर साहू ने समाज के लोगों को विधि व्यवसाय, पत्रकारिता, साहित्य कला, विज्ञान, फिल्म के क्षेत्र में आगे आने की बात कही। डा0 वी0के साहू ने चिकित्सा के माध्यम से , समाजसेवा के क्षेत्र में भागीदारी करने पर बल दिया।