उद्यान मंत्री द्वारा कृषकों को किया गया बीज का वितरण
By Mandola News
On
गोष्ठी में जनपद के कृषकों को विभाग द्वारा चल रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमें लगभग 425 कृषक उपस्थित हुये। विभाग में पंजीकृत कृषकों को कम्पनियों द्वारा लौकी, तोरई, करेला, प्याज, गेंदा पुष्प, मिर्च इत्यादि बीज का वितरण किया गया। बीज पाकर कृषक प्रफुल्लित हुये।