के0डी0मालवीय विद्या मंदिर में 8वां बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ
By Mandola News
On
रायबरेली ! शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के0डी0 मालवीय विद्या मंदिर में 8वाँ बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। फिटनेस के लिए आप सभी मैदान में खेलकूद जरूर करे इससे आपका मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करे, जीवन में तरक्की पाने के लिए शिक्षा ग्रहण करना सबसे आसान रास्ता है।