46वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

On

डलमऊ रायबरेली। 46वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, डलमऊ द्वारा दिनांक 15-08-2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जवानों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।


श्री अभय चन्द, कमांडेंट, 46वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने सम्बोधन में बल के महानिदेशक तथा अपनी तरफ से उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, हिमवीर एवं हिमवीरांगनाओं तथा उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। देश की आजादी एवं अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक याद किया।

Read More वाराणसी-लखनऊ के बीच दिसंबर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यूपी के इस ज‍िले के यात्र‍ियों को म‍िलेगा जबरदस्‍त फायदा


कमांडेट महोदय द्वारा भा०ति०सी० पुलिस बल के उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा तथा राष्ट्रपति पुलिस मेडल से अलंकृत बल के 03 पदाधिकारियों तथा पुलिस मेडल से सुशोभित 11 पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

Read More Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के आरोपी रोहतक व रांची जेल से हुए तलब, भेजे जेल


इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि देश की रक्षा एवं सुरक्षा के सामने आने वाली प्रत्येक चुनौती के लिए हमें तैयार रहना है, तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते रहना चाहिए जिससे राष्ट्र की उन्नति तथा गणतंत्र को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की उत्कृष्ट कार्यकुशलता के लिए सभी को पदाधिकारियों के योगदान की सराहना की एवं शुभकामनाएं दी।

Read More Raebareli News : दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक


इससे पूर्व दिनांक 13.08.24 से 14.08.24 तक वाहिनी के पदाधिकारियों ने आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना के संचार हेतु आंचलिक क्षेत्रों डलमउ, मुराई बाग, तहसील डलमऊ (रायबरेली) आदि में 'हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंर्तगत भव्य रैली का आयोजन किया तथा वाहिनी परिसर की प्रत्येक भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास और हमारी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए उनके द्वारा किए बलिदान से परिचित करवाया गया।

Follow Aman Shanti News @ Google News