सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल निरीक्षण

On

रायबरेली ! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा जिला कारागार की सभी बैरकों, पाकशाला, अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से बातचीत कर उनकी समस्यायें को जाना गया।
 
सचिव द्वारा दौरान निरीक्षण बन्दियों से पूछा गया कि उनके पास अधिवक्ता है अथवा नहीं तथा ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमानत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो। निरीक्षण उपरांत बन्दियों के शिक्षा एवं व्यवसाय के सम्बन्ध में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इण्डियन बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक जे0आर0 मीणा द्वारा स्वरोजगार हेतु बन्दियों को होममेड अगरबत्ती, पापड़, आचार व मशरुम के खेती के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बैंक आफ बड़ौदा के प्रबन्धक उत्तम श्रीवास्तव के द्वारा डेरी फर्म, जूट के बैग बनाये जाने विषयक जानकारी प्रदान की गयी। 
 
 इस अवसर पर अग्रणी शाखा प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा रुपेश दुबे द्वारा बताया गया कि आप लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने हेतु जल्द ही दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कारागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऐसे बन्दी प्रतिभाग कर सकेंगे जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होगी। उक्त के अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में निरुद्ध बन्दी व जेल से रिहाई के उपरांत भी एन0आई0ओ0एस0 के जरिये पत्राचार के माध्यम से 10 वीं व 12वीं की निःशुल्क शिक्षा ग्रहण की जा सकती है !
 
 उक्त अवसर पर अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य के द्वारा बन्दियों को बताया गया कि जेल में निरुद्धि के दौरान व्यवसायिक शिक्षा व स्वरोजगार सीख कर अपना भविष्य सुधार सकते है। इसके अतिरिक्त निरुद्धि के दौरान आप अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते है। शिविर के दौरान जेलर हिमाशुँ रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, उपकारापाल कंचनलता, उपकारापाल धर्मपाल सिंह, उपकारापाल अम्बिका प्रसाद, अंकित गौतम, सुमैया परवीन, टी0सी0आई0 फाउण्डेशन की जिला कार्यक्रम समन्वयक तमन्ना आफरीन, टी0जी0 गुरु पूनम किन्नर, राज मास्टर, बबली किन्नर, नरगिस किन्नर, आउट रीच वर्कर प्रशांत सिंह व पराविधिक स्वयं सेवक अभिषेक भारद्वाज उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान