Khiron News : खीरों श्रीकृष्ण ने नाग मंथन के साथ किया कंस का वध

On

रायबरेली। खीरों कस्बा मे हर साल की भाँति इस वर्ष भी सोमवार को जल विहार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे विशाल झाकिया व बाजे-गाजे के साथ पूरे कस्बा क्षेत्र मे भ्रमण करवाकर कस्बा चौराहा स्थित पक्के तलाब पर कृष्ण की लीलाओ को दर्शाते हुये कंश वध किया गया। यह जल विहार कार्यक्रम पिछले 84 सालों से लगातार आयोजित होता चला रहा है, स्व: बिहारी लाल द्वारा रामलीला कमेटी की नींव रखी गई थी। जिसके बैनर तले कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते है। वही अध्यक्ष की कमान महेश शर्मा हांथ व महामंत्री गंगा सेवक, कोषाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता के हांथ है।

जानकारी के अनुसार खीरों कस्बे का मशहूर जल विहार उत्सव लगभग पिछले 84 सालो से संस्थापक स्वर्गीय बिहारी लाल शर्मा के द्वारा डाली गयी परम्परा के अनुरूप उनके परिजनो एंव कमेटी के सदस्यो के सौजन्य से प्रतिवर्ष श्री कृष्ण की लीलाओ का मंचन किया जाता है । इस बार भी नन्हें-मुन्हे बच्चे कृष्ण लीलाओ का प्रदर्शन करते हुए उनकी दर्जनो झांकिया निकाल कर कस्बे का भ्रमण करवाकर मेन चौराहा स्थित पक्के तालाब के जल मे नागमंथन के बाद कंस वध किया गया।

Read More agra local news : आग लगने के बाद हटाया जा रहा था कंपनी का मलबा, मिली ऐसी चीज मजदूर चीख कर भागे… पुलिस को हैरान कर रही वजह

साथ ही कस्बे मे रामलीला मैदान पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया। सुंदर झांकियां का दृश्य देखने के लिए आसपास के जिले से लोग पहुंचते हैं। मेले में झूला, विभिन्न खिलौने की दुकान, गोलगप्पे चाट, जलेबी का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सुंदर साज सज्जा कपड़ों के बेहतर परिधान देने वाले पंकज शर्मा, शैलेश शर्मा, विनय शर्मा, राज किशोर पिलोरी, बसंत, सुरेंद्र सविता के साथ संरक्षक बिंदा प्रसाद सोनी, सहित श्याम बाबू गुप्ता, देवेंद्र सविता, नोखे गुप्ता, प्रेम गुप्ता, पालू जायसवाल, राजू सोनी, दीपू शुक्ला, अवध गुप्ता, बरसाती टेंट शाहिद अन्य दर्जनों लोग शामिल रहे।

Read More Raebareli News : दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक

Follow Aman Shanti News @ Google News