Khiron News : खीरों श्रीकृष्ण ने नाग मंथन के साथ किया कंस का वध
रायबरेली। खीरों कस्बा मे हर साल की भाँति इस वर्ष भी सोमवार को जल विहार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे विशाल झाकिया व बाजे-गाजे के साथ पूरे कस्बा क्षेत्र मे भ्रमण करवाकर कस्बा चौराहा स्थित पक्के तलाब पर कृष्ण की लीलाओ को दर्शाते हुये कंश वध किया गया। यह जल विहार कार्यक्रम पिछले 84 सालों से लगातार आयोजित होता चला रहा है, स्व: बिहारी लाल द्वारा रामलीला कमेटी की नींव रखी गई थी। जिसके बैनर तले कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते है। वही अध्यक्ष की कमान महेश शर्मा हांथ व महामंत्री गंगा सेवक, कोषाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता के हांथ है।
साथ ही कस्बे मे रामलीला मैदान पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया। सुंदर झांकियां का दृश्य देखने के लिए आसपास के जिले से लोग पहुंचते हैं। मेले में झूला, विभिन्न खिलौने की दुकान, गोलगप्पे चाट, जलेबी का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सुंदर साज सज्जा कपड़ों के बेहतर परिधान देने वाले पंकज शर्मा, शैलेश शर्मा, विनय शर्मा, राज किशोर पिलोरी, बसंत, सुरेंद्र सविता के साथ संरक्षक बिंदा प्रसाद सोनी, सहित श्याम बाबू गुप्ता, देवेंद्र सविता, नोखे गुप्ता, प्रेम गुप्ता, पालू जायसवाल, राजू सोनी, दीपू शुक्ला, अवध गुप्ता, बरसाती टेंट शाहिद अन्य दर्जनों लोग शामिल रहे।