Lucknow News : अमीनाबाद बाज़ार में खरीदारी करने आई महिला के साथ हुई हेरा फेरी,
By Mandola News
On
थाना अमीनाबाद से चंद क़दम की दूरी का मामला। जहा एक महिला की सोने की अंगूठी के बदल कर दिया आरडिफीशियल अंगूठी महिला का रो रो कर हुआ बुरा हाल ! मालूम हो कि अमीनाबाद स्थित बृहस्पतिवार का साप्ताहिक बाज़ार हमेशा खबरों में चर्चित रहता है इस मर्तबा खबर के मुताबिक़ खरीदारी करने आई महिला ने अपने हाथों में पहेने सोने की अंगूठी को नाप देने के वास्ते दिया ! दुकानदार को दुकानदार द्वारा हेरा फेरी कर बदले में महिला को मिली आर्टिफिशियल अंगूठी,महिला ने दिया अमीनाबाद थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र हेरा फेरी कर रहे आर्टिफिशियल आभूषण बिक्रेता (दुकानदार) को पुलिस ने बैठाया थाने पर चल रही पुछताछ कर रही है ! सूत्रों की माने तो हर साप्ताहिक बृहस्पतिवार बाजार में इस तरीके की टप्पेबाजी की घटनाएं होना आम बात हैं !
Tags Lucknow news today