निराश्रित गोवंशों के विशेष संरक्षण के लिए गोशाला अनुश्रवण समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
By Mandola News
On
रायबरेली ! आश्रय स्थलों को बनाते समय चरहि,नाद,पानी,चारे,चिकित्सा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी आश्रय स्थलों पर वृक्षारोपड़ अवश्य कराया जाए। इन स्थलों पर चारागाह भी विकसित किया जाए। चारे की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित कराया जाए जिससे कि पशु भूखे ना रहे ।