जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
By Mandola News
On
जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति के कार्यों की विस्तृत रूप से रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा आगामी वित्त वर्ष में कार्य कराए जाने हेतु मसौदा रखा गया। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत जिले में तीन परियोजनाओं का चयन किया गया। जिसमे विकास खंड सालोन में सितकिहा, डीह में वकालनगढ़ एवं सतांव में बरदर को शामिल किया गया।