Raebareli: रायबरेली जिला कारागार में फंदे पर लटका मिला बंदी का शव, अफसरों के हाथ-पांव फूले, मचा हड़कंप

On

Raebareli News ! मामले की जानकारी पर नायब तहसीलदार ने रात में जेल में पहुंचकर निरीक्षण किया था। बंदी का शव फंदे पर लटका मिला। जिस जगह शव पाया गया वो क्षेत्र सीसीटीवी की जद में नहीं आता है।

दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन एक बंदी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। खबर जैसे ही जेल प्रशासन को लगी अफरा तफरी मच गई। सदर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम जानकारी पाकर जेल पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
 
वारिस रायनी (28) पुत्र आरिफ रायनी निवासी गांव कंचना थाना मोहनगंज जिला अमेठी दहेज हत्या के मामले में पिछले पांच साल से विचाराधीन कैदी के रूप में रायबरेली जेल में बंद था। बृहस्पतिवार शाम को जेल में बने टेलीफोन बूथ से उसने अपने पिता से बातचीत की। जिसके बाद वह अस्पताल के पीछे बागवानी ग्राउंड में चला गया। वहीं पर रात में गमछे से नीम की डाली पर फंदे से शव लटका मिला।
मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि जब शाम को बैरक के अंदर जाने के बाद कैदियों की गिनती की गई तो पता चला कि एक कैदी लापता है।उसे खोजा गया तो उसका शव नीम के पेड़ से लटका मिला। 
 
मामले की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव का परीक्षण करके उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
 
जांच करने मौके पर गए नायब तहसीलदार सदर तेजस्वी त्रिपाठी ने बताया कि जेल में एक बन्दी की मौत हुई है। जो कि अमेठी जनपद के रहने वाला था। सीसीटीवी में देखा गया कि वारिस मरने से पहले जेल में जहां खेती होती है उधर चला गया। जिधर सीसीटीवी से दिखाई नहीं देता उधर उसने जाकर पेड़ से अपने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जेल प्रशासन, स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम ने जांच की है।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान