Raebareli News : डीएम के आदेश पर एक नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोला गया

On

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद रायबरेली में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार खाद्य विभाग केजिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में क्रय एजेंसी पीसीयू से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में 01 नये गेहूँ क्रय केन्द्र को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार तहसील सदर के ब्लाक राही में 17, ब्लाक अमावां में 07, ब्लाक हरचंदपुर में 05 एवं ब्लाक सतांव में 04 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।


Follow Aman Shanti News @ Google News