Raebareli News : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना  के लिए करें आवेदन

On

रायबरेली ! उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ”मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना“ लागू की गई है। सभी लाभार्थियों को योजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी दी जाएगी, जो दो वर्ष उद्यम संचालन पर अनुदान में बदल जायेगी।

द. आधार कार्ड की छायप्रति। य. शैक्षिक योग्यता व आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल अथवा समकक्ष योग्यता का स्वहस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। र. निवास करने, आश्रितों की संख्या व कार्य के अनुभव के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/सभासद का प्रमाण-पत्र। ल. पैन कार्ड व. बैंक पासबुक की छायाप्रति।

Read More पढ़ाई के साथ रोज़गार परक शिक्षा जरूरी-कुलदीप मीणि

Follow Aman Shanti News @ Google News