Raebareli News : जिलाधिकारी की पहल से सीएचसी दीनशाहगौरा को मिले आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण
By Satish Kumar
On
Uttar Pradesh News, Raebareli News ! जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर की नई पहल से कॉरपोरेट सामुदायिक जिम्मेदारी के दृष्टिगत भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (गैस-बी0यू0) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीनशाहगौरा में स्वास्थ्य संबंधी 16 आधुनिक उपकरणों के लिए 2105000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त उपकरणों के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
इन उपकरणों में डबल डोम सीलिंग लाइट, ईएम ड्रग ट्रॉली, लेबर टेबल,मल्टी पैरा मॉनिटर, फ्लोलर बेड, सेक्शन मशीन, रुधिर विज्ञान विश्लेषक, मल्टी पैरा रोगी मॉनिटर, जेनरेटर 25 केवीए, एलईडी परीक्षण लाइट स्टैंड मॉडल, महिला बंध्याकरण के लिए लेप्रोस्कोप, एनएसवी उपकरण, औपचारिक चैम्बर, सर्जिकल उपकरण सेट, जैव रसायन विश्लेषक, बकेट ट्रॉली (बीएमडब्ल्यू) आदि शामिल है।
Tags helth news