Raebareli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 18 व 25 नवम्बर को

On

रायबरेली ! मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 12 नवम्बर 2024 को आयोजित किये जाने वाले विवाह कार्यक्रम की तिथि में कतिपय कारणों से परिर्वतन किया गया है। अब उक्त तिथि के स्थान पर 18 नवम्बर को गन्ना कांटा मैदान सतांव रायबरेली में में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अन्य स्थानों पर आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तिथि एवं स्थान पर यथावत सम्पन्न कराये जायेंगे। 
 
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथि व आयोजन स्थल के अनुसार 18 नवम्बर 2024 को विकास खण्ड व नगर पंचायत-हरचन्दपुर, सतांव, खीरों, लालगंज, सरेनी, बछरावां, शिवगढ़, महराजगंज के लाभार्थी जोड़ो के लिए सामूहिक विवाह आयोजन स्थल-गन्ना कांटा मैदान सतावं रायबरेली में सम्पन्न कराये जायेंगे।
 
इसी प्रकार 18 नवम्बर 2024 को विकास खण्ड व नगर पंचायत- सलोन, छतोह, डीह, नं0पं0 नसीराबाद एवं परशदेपुर के लाभार्थी जोड़ों हेतु सामूहिक विवाह आयोजन स्थल-मिनी स्टेडियम, सलोन रायबरेली में सम्पन्न होंगे। 
25 नवम्बर 2024 को विकास खण्ड व नगर पंचायत- राही, अमावां, डलमऊ, दीनशाहगौरा, ऊँचाहार, जगतपुर, रोहनिया और नगर पालिका परिषद रायबरेली के लाभार्थी जोड़ों हेतु सामूहिक विवाह आयोजन स्थल-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली निर्धारित किया गया है।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान