Raebareli News पेंटिंग्स प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे शहीदों के चित्र

On

Raebareli News ! काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह को परिषदीय विद्यालयों में मनाया। विद्यालयों में काकोरी एक्शन के विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजन के साथ ही छात्र-छात्राओं की आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। राही बीआरसी पर बीईओ बृजलाल के नेतृत्व में बच्चों और शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकाली।
 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंशीगंज के बच्चे इस दौरान क्रांतिकारियों के चित्र व पोस्टर लिए रहे। अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बल्ला, जरैला, पिण्डारी कला दाउदनगर, प्राथमिक विद्यालय हिलगी, बावन बुजुर्ग बल्ला, पडरक, हरदासपुर, सिधौना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, खैहराना में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। हरचंदपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मौहारी, पूरे लोधन, कठवारा, पूरे पण्डित, गुल्लुपुर, रहवां में प्रभातफेरी निकाली गई।
 
गौरा ब्लॉक में बीईओ सत्यप्रकाश और छतोह ब्लॉक में बीईओ विजय प्रकाश के नेतृत्व में विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई। लालगंज ब्लॉक के गौरा रुपई, कम्पोजिट विद्यालय भुरकुश में बच्चों की पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खीरों में कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, सलोन ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसिहा आदि में आयोजन किया।
Follow Aman Shanti News @ Google News