Raebareli News : सीएम डैशबोर्ड की बैठक सम्पन्न रैंकिंग में प्रगति लाने के लिए दिए निर्देश

On

रायबरेली !  योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जाना था। उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

 
उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्य को समय से किया जाए। साथ ही कहा कि कार्य गुणवक्ता परक होने चाहिए। जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग ठीक नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
 
उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी  अपने कार्यों में उदासीनता दिखा रहे हैं पर विभागीय कार्यवाही की  जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी  आइजीआरएस पोर्टल पर मिल रही शिकायतों का समय से  पर निस्तारण कराए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल,जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार के अतिरिक्त सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News