Raebareli News : हर गांव-अयोध्या, हर मंदिर-अयोध्या धाम मा० मंत्री ने समाजसेवी सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

On

रायबरेली ! प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने हर गांव-अयोध्या, हर मंदिर-अयोध्या धाम के अन्तर्गत विकास खंड हरचंदपुर के श्री मंन्सेस्वर बाबा व ग्राम सभा प्यारेपुर  बकुलेश्वर महादेव मंदिर में साफ-सफाई किया। पश्चात भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भगवान भोलेनाथ से रायबरेली वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

 

Read More agra local news : लुहार गली में चोरों के धावे से दहशत में 422 दुकानदार, दो दुकानों के ताले तोड़ गल्ले में रखी रकम ले गए

Follow Aman Shanti News @ Google News