Raebareli News :आबकारी विभाग ने 357 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी

On

रायबरेली ! जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ थाना खीरो के अंतर्गत बसेटा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों , आसपास के जंगलों , तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई।

दबिश के दौरान लगभग 357 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1600 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 13 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 14405, व व्हाट्सएप नंबर 9454 466019, का प्रचार प्रसार किया गया। गांव में या आस -पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है

Read More Raebareli: विधवा से शादी के बहाने शारीरिक संबंध, बेटी से भी किया दुष्कर्म; केस दर्ज

Follow Aman Shanti News @ Google News