Raebareli News : उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खंड सतांव की पद यात्रा

On

रायबरेली ! सेवा ही संकल्प पद यात्रा के क्रम में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खंड सतांव की पद यात्रा की। उनकी यह यात्रा विकास खंड के दबिरा से आरंभ हुई जो बरडवा,अरौरा बुजुर्ग,मोती का पुरवा,सतांव,बरदर,गढ़ी, गुरुबशगंज,कुर्मियामऊ,लोहड़ा तक गयी।

इस दौरान मंत्री ने किलौली और सहजौरा में चौपाल भी लगाई तथा टिकरा,कोरिहर, गोझरी मोड़ में जनसभा को भी सम्बोधित किया। चौपाल में उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनता की समस्याओं पर चर्चा की और निर्देश दिया कि लोगो की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखा जाए और समयबद्ध तरीके से समाधान कराया जाए।

Read More विश्वविद्यालय का गजब कारनामा! सामूहिक नकल को 2000 छात्र बना दिए छात्रा, CCTV और डाटा पकड़ने पर तीन केंद्र निरस्त

जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है अतः सरकार का हर सम्भव प्रयास है कि विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार जन चौपाल और पदयात्रा करके लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी जा रही है।

Read More aligarh local news : वेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मची भगदड़

Follow Aman Shanti News @ Google News