Raebareli News : लू प्रकोप एवं हीट वेव से बचाव हेतु जनसामान्य के लिए जारी किए गए निर्देश
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ब्लू प्रकोप एवं हिट हुए उसे बचाव है जमुना के दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने बढ़ाते हुए तापमान को दृष्टिक जनपद वासियों को से अपील की है कि लू से बचने के लिए कितने बार हो सके पानी पिए और प्यास ना लगे तभी पानी पिए और शरीर में पानी की कमी न होने दे और बीमारी से बचा जा सके या शरीर को निर्जलीत कर सकते हैं यात्रा करते समय अपने साथ बोतल में पानी जरूर रखें किले कपड़े को अपने चेहरे से राहुल गार्डन पर रखें
Tags Raebareli News