Raebareli News : जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
By Mandola News
On
रायबरेली ! शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।