Raebareli News : आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक संपन्न

On

 
Raebareli News Today माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 14 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त तहसीलदार के न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी।
 
उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनुपम शौर्य के द्वारा की गयी। बैठक में अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में पिछलें लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किये।
 
बैठक में मिथलेश त्रिपाठी उपजिलाधिकारी सदर, अभिषेक वर्मा उपजिलाधिकारी सलोन, नवदीप शुक्ला उपजिलाधिकारी लालगंज, सिद्धार्थ चौधरी उपजिलाधिकारी ऊँचाहार, उपजिलाधिकारी महराजगंज, मनोज कुमार सिंह उपजिलाधिकारी डलमऊ, प्रज्ञा द्विवेदी तहसीलदार सलोन, मंजुला मिश्रा तहसीलदार लालगंज, उमेश चन्द्र तहसीलदार डलमऊ, अनिल कुमार पाठक तहसीलदार सदर, सुजीत कुमार सिंह नायब तहसीलदार ऊँचाहार व सत्या राज नायब तहसीलदार महराजगंज उपस्थित रही।
Follow Aman Shanti News @ Google News