RaeBareli News : ईद-उल-अजहा व गंगा दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक

On

रायबरेली ! ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में स्पष्ट शपथ-पत्र लिया जाए। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाए। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी। पर्व-त्यौहार में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान दें,


पर्व व त्योहारों में कोई नई परंपरा न शुरू हो। अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पीस कमेटी की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं। उन्होंने कहा त्योहारों पर साफ सफाई के साथ मनाया जाए किसी भी तरह कही पर कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, पानी आदि व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए।
Follow Aman Shanti News @ Google News