RAEBARELI NEWS सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल का किया निरीक्षण
By Satish Kumar
On
RAEBARELI NEWS ! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाँशु रौतेला से जेल के अन्दर बंदियों की स्थिती व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत सचिव द्वारा बंदियों की जेल अपील की स्थिति, जेल पराविधिक स्वंय सेवक के कार्यों, समय पूर्व रिहाई हेतु अनुशंसित सजायफ्ता बंदियों की रिपोर्ट समय से प्रेषित किये जाने के बाबत, बंदियों की शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों, गंभीर रुप से बीमार बन्दियों के चिकित्सीय उपचार हेतु उनके लिए गारद एवं बंदियों हेतु दैनिक उपभोग की वस्तुओं की उपलब्धता के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सचिव द्वारा जिला कारागार में बंदियों की पेशी हेतु स्थापित वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण जेलर हिमाँशु रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, डिप्टी जेलर कंचनतला उपस्थित रही।