Raebareli News : चिकित्सकों से एसपी का दो टूक, मजिस्ट्रेट के समकक्ष पहुंचा मामला

On

रायबरेली। जिला अस्पताल में कार्यरत ईएनटी सर्जन डॉ. शिवकुमार को शांति भंग की नोटिस प्रकरण में चिकित्सकों के लामबंद का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। प्रकरण में एसपी से मिलने पहुंचे चिकित्सकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं एसपी ने चिकित्सकों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कोई दूध का धुला नहीं है। अब तो मामला मजिस्ट्रेट के कोर्ट में है। अब हमारे हाथ में कुछ नहीं है।

गौरतलब है कि डा. शिवकुमार और भाजपा नेता संतोष पांडे से जुड़े हुए मामले में डॉक्टर शिवकुमार के द्वारा भाजपा नेता संतोष पांडे पर रंगदारी मांगने को लेकर पूर्व में एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी वजह से संतोष पांडे जेल जा चुके हैं। वहां से आने के बाद उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा कई शिकायतें जिला प्रशासन से की गई है। इसमें डॉक्टर के द्वारा किए गए कृत्यों का जिक्र किया गया है साथ यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर से मेरी जान माल को खतरा है। जिसकी एक जांच कोतवाली नगर में चल रही थी। 

Read More जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में आई0जी0आर0एस रैंकिंग में हुआ सुधार

एक रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है, जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर शिवकुमार की वजह से शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस नोटिस को लेकर पीएमएस संगठन आज पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर 24 घंटे अपनी सेवा देते हैं। समाज की सेवा करते हैं। हम किसी का अहित कैसे कर सकते हैं। जिला प्रशासन से अनुरोध है कि वह निष्पक्ष जांच करें और फर्जी तरीके से भेजी गई नोटिस की दोबारा जांच कराए।

Read More Gorakhpur News: रास्ते के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पत्नी घायल, झोपड़ी जलाई

सीएमएस संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर शिवकुमार के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए गए हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि उन्हें जो शांति भंग का नोटिस दिया गया है वह वापस लिया जाए। पीएमएस संघ के सचिव डॉ. शरद कुमार कुशवाहा ने कहा कि मेरी मांग प्रशासन से यह है कि निराधार आरोप के आधार पर एक डॉक्टर पर शांति भंग लगाना जायज नहीं है।चिकित्सकों के कार्य बाधित करने से मरीज और तीमारदारों को भटकना पड़ा। जिला अस्पताल में आए हुए मरीज और तीमारदारों को कई घंटे के इंतजार करना पड़ा। कई रोगी बिना इलाज कर ही वापस लौट गए।

Read More पढ़ाई के साथ रोज़गार परक शिक्षा जरूरी-कुलदीप मीणि

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान