Raebareli News : रायबरेली में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित

On

रायबरेली ! देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं महान दार्शनिक शिक्षाविद समाजवादी आन्दोलन के नायक आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित कर मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव का देश की स्वतंत्रता में बड़ा योगदान रहा।पेशे से शिक्षक एवं वकील आचार्य नरेन्द्र देव को असहयोग आंदोलन एवं नमक सत्याग्रह एवं बाद में करो या मरो आन्दोलन में अंग्रेज़ी हुकूमत ने उन्हें कई कई महीने जेल में रखा।

उन्होंने डा. राम मनोहर लोहिया,लोकनायक जय प्रकाश नारायण आदि के साथ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कर भारत में समाजवाद को किसानों के सवाल और राष्ट्रीयता से जोड़कर भारतीय समाजवाद को स्थायी रूप से स्थापित किया।जिला अध्यक्ष ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वह दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व के धनी थे देश की स्वतंत्रता में अग्रणी भूमिका के साथ खेड़ा संघर्ष,बारडोली आन्दोलन सहित अनेकों आन्दोलनों में उन्हें जेल की यातनाएँ मिली।देश की आज़ादी के बाद उन्होंने बड़ी संख्या में 562 देसी रियासतों का भारत में विलय कराया वह कुशल प्रशासक व दूरदर्शी राजनेता थे।

Read More OnePlus starts Project Starlight in India with Rs 6000 crore investment, highlights OnePlus 13 innovations

जिला उपाध्यक्ष मिश्रीलाल चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल किसानों के हिमायती थे उन्होंने देशवासियों को कठोर परिश्रम,अनुशासन एवं आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव मो. अरशद ख़ान, वरिष्ठ नेता उमाशंकर चौधरी,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रधान, मुकेश रस्तोगी, डा.जावेद, सुरजीत सिंह, शिवनारायण सोनकर,विनायक सोनकर,राजेंद्र बहादुर, देवतादीन पासी, देशराज यादव,विनय यादव,राम मिलन कुशवाहा सहित अनेकों लोगों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया।

Read More तंबाकू नियंत्रण हेतु 143 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई

Follow Aman Shanti News @ Google News