Raebareli News Today ; जिला स्तरीय उद्योग बंधु व एमओयू क्रियान्वन इकाई की बैठक बचत भवन में सम्पन्न
Raebareli News Today : औद्योगिक क्षेत्र अमावां एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों व नलियों की साफ-सफाई के सम्बंध में उनकी समस्या को सुनते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका से इस संबंध में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति जानी । इस संबंध में ईओ नगरपालिका स्वर्ण सिंह ने बताया कि सड़कों को गड्डा मुक्त कराया जा चुका है। अन्य लंबित कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा ।
बैठक में उद्योग बंधुओ ने औद्योगिक आस्थान सलोन में भूखंडो के शीघ्र आवंटन करने की मांग की जिससे छोटे उद्यमियों को भी उद्योग लगाने का अवसर मिल सके। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 को अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करा कर अभ्यर्थियों को गुणवक्तापरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभागीय ऋण योजनाओ की समीक्षा करते हुए एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।