Raebareli News Today ; जिला स्तरीय उद्योग बंधु व एमओयू क्रियान्वन इकाई की बैठक बचत भवन में सम्पन्न

On

Raebareli News Today : औद्योगिक क्षेत्र अमावां एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों व नलियों की साफ-सफाई के सम्बंध में उनकी समस्या को सुनते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका से इस संबंध में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति जानी । इस संबंध में ईओ नगरपालिका स्वर्ण सिंह ने बताया कि सड़कों को गड्डा मुक्त कराया जा चुका है। अन्य लंबित कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा ।

खरीफ वर्ष 2019-20 व 2020-2021 में सीएमआर परिवहन के बकाया भुगतान के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। लंबित भुगतान जल्द  ही जारी करा दिया जाएगा। आई0आई0ए0 द्वारा एन0एच0-330ए पर ड्रेनेज से पानी निकासी की समस्या पर विचार  करते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिया की स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के संबंध में ठोस विकल्प सुझाये ताकि समस्या का समाधान हो सके। उद्योग बंधुओं ने कहा कि उन्हें लगातार पावर ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

IMG-20240627-WA0024

Read More UP News: राज कुंद्रा पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कानपुर में ईडी की छापेमारी, जांच में जुटी टीम

बैठक में उद्योग बंधुओ ने औद्योगिक आस्थान सलोन में भूखंडो के शीघ्र आवंटन करने की मांग की जिससे छोटे उद्यमियों को भी उद्योग लगाने का अवसर मिल सके। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 को अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करा कर अभ्यर्थियों को गुणवक्तापरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभागीय ऋण योजनाओ की समीक्षा करते हुए एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Read More Raebareli: रायबरेली जिला कारागार में फंदे पर लटका मिला बंदी का शव, अफसरों के हाथ-पांव फूले, मचा हड़कंप

Follow Aman Shanti News @ Google News