Raebareli News : मेला देखने जा रहे युवक की डंफर से कुचलकर दर्दनाक मौत, पत्नी व साली बाल बाल बचे

On

रायबरेली। गांव भीतरगांव के पास बाइक सवार को डम्फर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। इस दौरान चालक डम्फर लेकर फरार हो गया। जिसे राहगीरों ने दौडाकर खीरो कस्बा में पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मृतक हेलमेट लगाए हुए था।

जो अपनी पत्नी व साली के साथ निमंत्रण में शामिल होने के बाद कही मेला घूमने जा रहा था। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण गौतम पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शिवगंध खेड़ा निवासी हीरालाल 30 वर्ष के साथ मौजूद पत्नी रेखाकुमारी व साली रीता कुमारी ने बताया कि वह सोमवार की रात निमंत्रण में शामिल होने के बाद मंगलवार की सुबह 9:30 बजे मेला देखने जा रही थी। जैसे ही हम लोग खीरो रायबरेली मार्ग पर स्थित गांव भीतरगांव के आगे पुल के पास पहुंचे।तभी पीछे से आ रहे डम्फर ने मेरे पति हीरालाल को कुचल दिया। जबकि मैं रेखाकुमारी व मेरी बहन रीता कुमारी बाल बाल बच गयी।

Read More azamgarh local news : सपा विधायक रमाकांत यादव की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने आइआर गैंग में किया सूचीबद्ध; 15 गुर्गों पर भी कार्रवाई

आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची गुरुवक्सगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। मृतक हीरालाल हेलमेट लगाए हुए था। लेकिन टायर के नीचे वे दबते ही वह टूट गया। प्रभारी निरीक्षक गुरुबक्सगंज प्रवीण गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। घटना करने वाले चालक को डम्फर सहित हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News