सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी से हुई सीता बन गमन पथ बनाने की मांग
By Satish Kumar
On
रायबरेली । भाजपा महिला मोर्चा ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पधारे केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से माता सीता बन गमन पथ बनाने की मांग किया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने श्री गडकरी को प्रस्तुत मांग पत्र में कहा कि त्रेता युग में माता सीता को बाल्मीकि आश्रम पेरियार उन्नाव भेजा गया था,वह मार्ग सीता वन गमन पथ के रुप में बनना चाहिए। श्रीमती अवस्थी ने कहा कि पेरियार उन्नाव से पुरवा, मौरावां, बछरावां ,महराजगंज, सेमरौता, राजाफत्तेपुर, जगदीशपुर एन एच से जोड़ दिया जाए तो हलियापुर होकर सीधे अयोध्या धाम पहुंच जाएगा। इससे उद्योग नगरी कानपुर से धर्म नगरी अयोध्या सीधा मार्ग होगा और लोगों को उन्नाव लखनऊ बाराबंकी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।इस मांग पर श्री गडकरी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।