समाजवादी पार्टी द्वारा ओपी यादव का किया गया सम्मान
रायबरेली ! वरिष्ठ समाजवादी नेता सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ओपी यादव का समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिह यादव के 85वें जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी रायबरेली द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि ओपी यादव के बाबा सद्धू प्रसाद यादव, दादी श्रीमती इन्दिरा यादव, पिता बद्री प्रसाद यादव एवं माता श्रीमती उमराई यादव ने ब्रिटिश हुकूमत के विरूद्ध लड़ाई लड़ी, सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे।
इस अवसर पर सपा महासचिव अरशद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव, प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष सौरभ सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रान्तीय सचिव दिनेश कुमार यादव, युवजन सभा के अध्यक्ष सुरेश पटेल, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष शुभम लोहिया, उपाध्यक्ष नीलेश यादव, सचिव मुनेश्वर पासी, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, राजेन्द्र प्रधान, अनुज बरवारी, प्रो0 राजेश यादव ‘मौहारी स्टेट’, संदीप शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।