समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अखिलेश माही को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव नामित

On

 रायबरेली! समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अखिलेश माही को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव नामित किया गया है। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश माही को यह जिम्मेदारी देते हुए कि अखिलेश माही जैसे युवा साथी ही पार्टी की मजबूत ताकत है माही ने पहले भी हमारे साथ काम किया है

उन्हें कभी निराश नहीं होने दूंगा एवं पीडीए का नारा बुलंद करते हुए प्रदेश में पार्टी के वोट बैंक को बढ़ाऊंगा द्य माही के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जिले के सपाइयों में खासा उत्साह है सभी ने माही को बधाई दी द्य राहुल निर्मल बागी ने कहा कि माही पुराने साथी है उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें बड़ा पद दिया गया है और उनके अनुभव से पार्टी को मजबूती मिलेगी द्य सपा नेता रंजीत यादव ने कहा कि अखिलेश माही के प्रदेश सचिव बनने से युवाओं तक पार्टी का सन्देश पहुँचाना आसान हो जाएगा द्य केडी यादव ने कहाकि माही जी के मनोनयन से युवाओं में खुशी की लहर हैं

Read More Raebareli News : दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक

Follow Aman Shanti News @ Google News