Samuhik Shadi : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए शुभ लग्न की तिथि नवंबर को आयोजित

On

जिला अधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत से कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2024 25 हेतु अमानत लक्ष्य के अनुसार अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं समान वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु निदेशालय समाज कल्याण लखनऊ के निर्देश अनुसार वित्त वर्ष 2024 25 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नवंबर में 12 16 18 को आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है!

निर्धारित तिथि व आयोजन स्थल के अनुसार पर नवंबर को विकासखंड व नगर पंचायत हरचंदपुर सत्व खीरो रायबरेली और श्रेणी शिवगढ़ महाराजगंज के लाभार्थियों को जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह योजना स्थल गाना काटा मैदान सतारा रायबरेली में निर्धारित किया गया है। और इसी प्रकार विकासखंड नगर पंचायत रही अमावा डलमऊ दिनसा गौरा ऊंचाहार जगतपुर रोहनिया और नगर पालिका परिषद रायबरेली के लाभार्थियों के जुड़े हैं !

Read More agra local news : आग लगने के बाद हटाया जा रहा था कंपनी का मलबा, मिली ऐसी चीज मजदूर चीख कर भागे… पुलिस को हैरान कर रही वजह

संभावित विवाह का आयोजन स्थल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का विधि में निर्धारित किया गया है जिसका आयोजन 18 नवंबर को विकासखंड नगर पंचायत सरवन चतुर नगर दी नसीराबाद एवं परिषदीय पुर के लाभार्थियों को जोड़ है सामूहिक विवाह का आयोजन स्थल मिनी स्टेडियम सलवान रावली में निर्धारित किया गया है।

Read More वाराणसी-लखनऊ के बीच दिसंबर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यूपी के इस ज‍िले के यात्र‍ियों को म‍िलेगा जबरदस्‍त फायदा

Follow Aman Shanti News @ Google News