पीठासीन मतदान कार्मिकों का द्वितीय आयोजित प्रशिक्षण सम्प्पन
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य में लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी सैद्वान्तिक एवं ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये है!
मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया है कि माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली के ऑडिटोरियम में 09 मई 2024 को दो पालियों में प्रथम पाली में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक द्वितीय पार्टी अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक ईवीएम एवं वीवीपैट का बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा।
Tags dm raebareli