बालक-बालिका आश्रय गृह का किया गया औचक निरीक्षण

On

रायबरेली ! माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में न्यायिक अधिकारियों की समिति के द्वारा बालक आश्रय गृह व बालिका आश्रय गृह स्थित चक धौरहरा रायबरेली का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के अल्पवयस्कता को देखते हुए नियमित काउंसिंलिग कराये। दौरान निरीक्षण पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति व पूनम सिंह उपस्थित रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News