समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष स्व0 राम बहादुर यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि उनके इन्दिरा नगर स्थित आवास पर मनाई

On

रायबरेली ! समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष स्व0 राम बहादुर यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि उनके इन्दिरा नगर स्थित आवास पर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष राम सेवक वर्मा ने की।  इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आर पी यादव जी ने कहा कि लोहिया, जेपी, मुलायम सिंह यादव की परंपरा के खाटी समाजवादी श्रद्धेय राम बहादुर यादव की आज पुण्यतिथि है । श्रद्धेय राम बहादुर यादव  ने दशकों तक आम कार्यकर्ता से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए, जनपद रायबरेली में समाजवादी तरीके से लोकतंत्र को मजबूत  करने में अपनी अविस्मरणीय भूमिका निभाई ।  ज़िला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह यादव जी ने कहा राम बहादुर यादव जी की वैचारिक मजबूती,उनका अनुशासन ,उनका सादापन ,उनकी अपने नेतृत्व व संगठन के प्रति गहरी निष्ठा , उनका सबको साथ लेकर चलने का अद्भुत गुण ,उनका पूरी संवेदना पूरी जिम्मेदारी से सार्वजनिक व निजी जीवन के प्रति बनाया गया अद्वितीय संतुलन सब अनुकरणीय है । उनके जैसा होना असंभव तो नहीं ,पर इसके लिए गहरी साधना की आवश्यकता अवश्य है। पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य चन्द्रराज पटेल ने कहा कि परम श्रद्धेय पूर्व ज़िलाध्यक्ष  राम बहादुर यादव जी हम सब आपके के बताए रास्ते पर चलने का निरन्तर प्रयत्न करते रहेंगे । आपके प्रति असीम श्रद्धा के साथ अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो इलियास सदस्य ज़िला पंचायत वीरेंद्र यादव, रामे यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष स्वर्गीय राम बहादुर यादव जी के जेष्ट पुत्र राजेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि सभा में आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।   इस मौक़े पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, वरिष्ठ पत्रकार शिव मनोहर पांडेय, लोहियावाहिनी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष मो साहिल, राहुल निर्मल, अखिलेश माही, भूपेन्द्र यादव आकाश यादव, डॉ यस यू ख़ान, अतुल यादव एडवोकेट, रंजीत यादव, अमित यादव, शिव मोहन बबलू, गोलू, राजीव, अरुण यादव, अभिनव ऋषभ सेन एडवोकेट अनूप अमरेश मौर्य आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

GDA Nursing Course in Hindi | जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी
Etah News: जवाहर तापीय परियोजना में चार हजार मजदूर हड़ताल पर, पावर प्लांट के दोनों गेट पर जड़े ताले, पुलिस से झड़प
Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
UP News: एटा में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, महिला किसान पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
Etah News: सपा नेता रामेश्वर और जुगेंद्र सहित चार पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता ने 9 साल बाद दर्ज कराई शिकायत
eta local news : एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली
eta local news : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस ज‍िले में 24 बाबू क‍िए जाएंगे बर्खास्त; जानें क्‍यों?