मदरसा शिक्षा परिषद के अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं की समय सारणी जारी
By Mandola News
On
रायबरेली ! उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डी सीनियर सेकेण्डी कामिल एवं काजिल की परीक्षा वर्ष-2024 की परीक्षाए प्रथम पाली पूर्वान्ह 08:00 बजे से 11:00 बजे तथा सीनियर सेकेण्ड्री/कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 से 05:00 बजे के मध्य होगी। मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उक्त समय सारिणी परिषद के मदरसा पोर्टल https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर भी उपलब्ध है।