रायबरेली में दर्दनाक हादसा- खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन की मौत

On

रायबरेली। तिलक समारोह में 15 लोगों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो बछरावां-महराजगंज मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी धान लदी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई और अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

 

हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Read More raebareli News : रोजगार मेले में 251 अभ्यर्थी चयनित

तिलक चढ़ाने जा रहे थे बोलेरो सवार

शुक्रवार की देर शाम बछरावां-महराजगंज मार्ग पर धान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर सुल्तानपुर गांव के पास पंचर हो गया, जिसके चलते चालक ने ट्रैक्टर वहीं खड़ा कर दिया। शाम करीब सात बजे बल्दी खेड़ा से तिलक चढ़ाने के लिए 15 लोग एक बोलेरो से हरचंदपुर के जुग्गा का पुरवा जा रहे थे। 
सुल्तानपुर गांव के पास तेज गति से जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और पलट कर खंती में चली गई। टक्कर के बाद अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुन आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। 

लोगों ने घायलों को बचाया

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी व बोलेरो में फंसे बल्दी खेड़ा निवासी अशोक कुमार उनकी पत्नी उर्मिला व आठ वर्षीय बेटा प्रिंश, डीह निवासी 11 वर्षीय अखंड प्रताप व 15 वर्षीय रिशू, हरचंदपुर के हरिवंशखेड़ा निवासी 15 वर्षीय रिंसू, महराजगंज निवासी 15 वर्षीय आनंद कुमार, शीतलखेड़ा निवासी रामलली, ठकुराइन खेड़ा के अवधेश, ठकुराइन खेड़ा लवकुश को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

Read More Gorakhpur News: रास्ते के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पत्नी घायल, झोपड़ी जलाई

हादसे में 50 वर्षीय धुन्नी सिंह निवासी शीतल खेड़ा , 55 वर्षीय निर्मला निवासी ऊसर का पुरवा थाना बछरावां, 48 वर्षीय रमेश निवासी डीह थाना महाराजगंज की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। 

Read More डीएम की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि हादसे में धुन्नी, निर्मला और रमेश की मौत की पृष्टि हुई है। वहीं, घायलों का जिला अस्पताल के साथ ही ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है।

सामने आया हादसे का कारण

बछरावां-महाराजगंज रोड पर हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। हादसे में जो सबसे अहम बात सामने आ रही है कि बोलेरो गाड़ी सीट के मानक से दो गुनी सवारियों से भरी थी। उस पर वाहन की तेज रफ्तार ने सड़क हादसे को और बल दे दिया। 

लोग के बीच चर्चा रही कि बोलेरो में आगे की सीट पर ही 3 से 4 लोग बैठे थे, जिससे वाहन के अनियंत्रित होने की संभावना बढ़ गई थी। दुर्घटना के बाद बोलेरो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि जिसने भी देखा वह दहल उठा। आस पास मौजूद लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

हादसे की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके जैसल अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक सभी घायलों को अस्पताल से रेफर किया जा चुका था। 

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान