प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्री जंक्शन) योजनान्तर्गत 15 जुलाई तक करें आवेदन

On

रायबरेली ! उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद के किसानो को एक छत के नीचे ‘‘वन स्टाप शाप’’ के माध्यम से गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कीटनाशक व जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइकोन्यूट्रिएन्ट्स, जिप्सम, वर्मी कम्पोस्ट आदि समस्त कृषि निवेशों की आपूर्ति करना, तकनीकि जानकारी देना आदि हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद में कहीं पर भी निवास करने वाले बेरोजगार कृषि स्नातकों से दिनोंक 15 जुलाई, 2024 को सायं 5.00 बजे तक अपना आवेदन कार्यालय उप कृषि निदेशक, बस्तेपुर रोड़ गोराबाजार रायबरेली में पंजीकृत डाक/व्यक्तिगत उपस्थित हो कर जमा व भेज सकते है। इसके उपरान्त किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।
 
अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, रायबरेली में किसी भी राजकीय कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
उप कृषि निदेशक योजना की पात्रता के बारे में बताया कि बेरोजगार कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों में यथा- उद्यान, दुग्ध, पशुपालन, वानिकी पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियां जो किसी राज्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय से डिग्रीधारी हो, तथा आई०सी०ए०आर०/यू०ज०सी० द्वारा मान्यता प्राप्त हो। आवेदक की आयु 15 जुलाई 2024 तक 40 वर्ष से अधिक न हो, (अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं) जो उत्तर प्रदेश का निवासी हो को आयु में अधिकतम 05 वर्ष की छूट)।
 
पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। आवेदक पत्र के साथ (स्वप्रमाणित समस्त शैक्षिक अभिलेख जैसे हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व कृषि स्नातक की अंक सूची तथा प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, पेन कार्ड व आधार संख्या तथा दो फोटो, मो० नं०) संलग्न किये जायें। योजनान्तर्गत जनपद में कुल लक्ष्य 50 निर्धारित किया गया है, जिसमें से शहरी क्षेत्र हेतु 10 व ग्रामीण क्षेत्र हेतु 40 लक्ष्यों का आवंटन किया गया है।
Follow Aman Shanti News @ Google News