जलियांवाला बाग कहे जाने वाले शहीद स्मारक पर किसानों को अर्पित की श्रद्धांजलि
By Mandola News
On
जनपद का मुंशीगंज सई नदी तट बने शहीद स्मारक जिसको दूसरा मिनी जलियांवाला बाग के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर 7 जनवरी 1921 को निहत्थे किसानों पर अंग्रेजों द्वारा गोलियों की बौछार की गई जिसमें हजारों किसानों की मौत हो गई व सैकड़ो घायल हुए। शहीद किसानों के रक्त से सई नदी का पानी लाल हो गया था।