UP News: रायबरेली में भीषण गर्मी का प्रकोप, उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज;

On

UP News ! रायबरेली भीषण गर्मी का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गर्मी की चपेट में आने के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।

जिला अस्पताल के वार्ड नंबर तीन में 42 बेड है, जो पूरी तरह भरे हुए हैं। इसमें 15 मरीज उल्टी-दस्त व डायरिया के है। 86 बेड का हड्डी वार्ड भरा हुआ है। इसमें ज्यादातर मरीज बुखार, उल्टी-दस्त व एलर्जी के है। हड्डी वार्डों में कूलर न होने से गर्मी से मरीज व तीमारदार परेशान दिखे। वार्ड नंबर दो में 41 बेड हैं, जिसमें 35 मरीज भर्ती हैं, दोपहर 12 बजे तक मात्र छह बेड़ खाली बचे थे। चिलचिलाती धूप का असर आंखों में भी देखने को मिल रहा है।

Read More पढ़ाई के साथ रोज़गार परक शिक्षा जरूरी-कुलदीप मीणि

तेज धूप से लोग एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के शिकार हो रहे हैं। 140 मरीजों में 30 आंखों की जलन व लालिमा के हैं। जांचों की संख्या बढ़ी : जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से जांचें भी बढ़ गई हैं

Read More राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक संपन्न

गर्मी की वजह से पेट दर्द के मरीज बढ़े हैं। इससे अल्ट्रासाउंड की जांच प्रतिदिन 120 हो रही हैं, जो पहले 70 से 80 होती थी। इंतजार करते रहे मरीज, देर से आए चिकित्सक जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों जमावड़ा लगा रहा है, लेकिन डॉक्टर अपने समय से नहीं बैठ रहे हैं
पेट दर्द से पीड़ित विजय लक्ष्मी ने बताया कि ढाई घंटे से बैठे हैं, लेकिन अभी तक डाक्टर साहब नहीं आए हैं। सलोन से इलाज कराने आई मालती देवी ने बताया कि सांस की दिक्कत है। पौने नौ बजे से बैठे है। गैस की दवा लेने आई ज्ञानवती ने बताया कि दो घंटे से बैठे हैं। इंदिरा नगर से आए बुजुर्ग देवी प्रसाद ने बताया कि सांस फूल रही है। साढे नौ बजे से बैठे है, अब 11 बज गए है, लेकिन अभी तक डाक्टर नहीं आए हैं।

 डॉ. महेंद्र मौर्य ने बताया कि सभी चिकित्सक को समय से ओपीडी में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। अगर ऐसी शिकायत है तो इसकी जांच कराएंगे। वर्जन गर्मी बहुत पड़ रही है। अस्पताल में सारे इंतजाम है। बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। दवाओं का पर्याप्त स्टाक है। 

Read More azamgarh local news : महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से वार जमीनी विवाद में हुआ प्रहार

Follow Aman Shanti News @ Google News