लम्पि स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू
By Satish Kumar
On
रायबरेली ,Aman Shanti News ! मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया है कि गोवंशीय पशुओं को लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के दृष्टिगत लम्पी टीकाकरण का अभियान 15 सितम्बर 2024 को जनपद में संचालित किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले अभियान में 313500 गोवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जायेगा। गोवंश में लम्पी स्किन बीमारी के लक्षण जैसे-तेज बुखार, ऑख नाक से पानी गिरना, पैरो में सूजन, कठोर एवं चपटी गांठ से शरीर का ढक जाना, पशुओं में नैकोटिक घाव, सांस लेने में कठिनाई, वजन घटना, शरीर कमजोर होना, गर्भपात अथवा दूध कम होना आदि प्रमुख लक्षण है।
Tags raebareli live