स्वामी दयानंद इंटीमीडिएट कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

On

रायबरेली। शुक्रवार को अमावा ब्लॉक के घुराडीह स्थित स्वामी दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्योम फाउन्डेशन की रायबरेली इकाई एवं स्वामी दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप आए रेडियो उद्घोषक अंकुर तिवारी ने कहा भाषा तभी प्रभावी हो सकती है जब उसका उच्चारण स्पष्ट हो। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काव्योम के अध्यक्ष कौंतेय जय ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के गुण सिखाए।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत से जुड़े जर्नलिस्ट इम्तियाज खान व वसीम खान ने वर्तमान समय में हमारे जीवन पर सोशल मीडिया के पड़ने वाले प्रभाव व नुकसान से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। जर्नलिस्ट इम्तियाज खान ने कहा कि दैनिक जीवन के साथ सोशल मीडिया पर भी हिंदी भाषा करें ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल। कॉलेज के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और आगे भी ऐसे आयोजन करता रहेगा। प्रबंधक ने कहा की जब हमारे भावों का संप्रेषण सशक्त भाषा के माध्यम से होगा तो उसका प्रभाव लम्बे समय तक रहेगा। इस समय हिन्दी ही वह सशक्त भाषा है जो संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांध सकती है।

Read More Raebareli News : प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया

Follow Aman Shanti News @ Google News