रायबरेली में हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन : खुलेआम बिक रही हैं पीएम मोदी, सीएम योगी व भाजपा की फोटो लगी पिचकरियां
By Satish Kumar
On
रायबरेली लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है आज सूचना जारी होते ही चुनाव आयोग आचार संहिता का पालन करने में लग जाता है प्रशासन की जिम्मेदारी रहती है कि किसी भी राजनीतिक दल का बैनर पोस्टर या प्रचार सामग्री सार्वजनिक रूप से ना दिखे इसके लिए बाकायदा समय-समय पर पेट्रोलिंग भी की जाती है !
उनकी दुकानों पर साफ तौर पर दिख रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदित्यनाथ सहित भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल जैसी तस्वीर युक्त पिचकारी एवं रंगों के सामान बिक रहे हैं इनको लेकर प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है दुकानों से जब बात की गई तो उन्हें बताया गया कि वह अपना सामान बहुत पहले ही ला चुके थे
Tags Raebareli News