दीप के मनोनयन से युवाओं में खुशी की लहर

On

रायबरेली ! शहर रायबरेली के जवाहर विहार कालोनी निवासी युवा नेता दीप श्रीवास्तव ‘शिवम’ को अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के मध्यांचल उ.प्र. के युवा विंग का प्रान्तीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रान्तीय अध्यक्ष ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास प्रकट किया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मैं उन महापुरूषों का वंशधर हूँ, जिनके चरण कमलांे पर प्रत्येक ब्राहम्ण यमाय धर्मराजाय चित्रगुप्ताय वै नमः का उच्चारण करते हुए पुष्पांजलि प्रदान करता है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी जाति में कवि, इतिहासवेत्ता, दार्शनिक, लेखक और धर्म प्रचारक हुए है। हिन्दू धर्म की मान्यता है कि कायस्थ धर्मराज भगवान चित्रगुप्त की संताने हैं तथा श्रेष्ठ कुल में जन्म लेने के कारण कायस्थों को ब्राहम्ण और क्षत्रिय दोनों धर्मो को धारण करने का अधिकार प्राप्त है।   श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ने कहा कि हमें रूढ़ियों से विलग रहकर अपने बच्चों में संस्कार व संस्कृति के लिए लगे रहना है।  एकता में बहुत बल हैं, हमें हर क्षेत्र में अपनी युवा पीढ़ी को आगे लाना है।

Read More Raebareli News : डिग्री कॉलेज बछरावां में एक दिवसीय रोजगार मेला 4 दिसम्बर को

Follow Aman Shanti News @ Google News